पिछले 4 सालों से उत्तरी कजाकिस्तान के कलाची गांव में कुछ ऐसा रहस्यमय घटित हो रहा है जिसका कारण समझने में बड़े-बड़े वैज्ञानिकों केपसीने छूट रहें हैं। गांव के लोग एक रहस्यमयी नींद की बीमारी से ग्रसित हैं। यहां किसी को भी, कभी भी कुछ भी करते हुए अचानक से नींद आ जाती है और उसकी यह नींद कुछ घंटों से लेकर कई महीनों तक जारी रह सकती है। इस रहस्यमयी नींद की बीमारी के कारण इस गांव को स्लीपी हॉलो भी कहा जाने लगा है। इस रहस्यमयी बीमारी की शुरूआत अप्रैल 2010 में हुई थी और तब से 600 लोगों की अबादी वाले इस गांव में यह बीमारी बढ़ती जा रही है।

sleepy people