हैदराबाद। सरकार रेल यात्री किराया बढ़ाकर आम आदमी को बड़ा झटका देने की तैयारी में हैं। रेल बजट पेश किए जाने से एक महीना पहले रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस बात का संकेत दिया।इंडियन रेलवेज में फॉरन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट और पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के विषय पर एक नैशनल सेमिनार में हिस्सा लेने के लिए यहां आए प्रभु ने कहा कि रेलवे को तेज विकास के लिए हरसंभव स्रोत से निवेश की जरूरत है।
यह पूछे जाने पर कि क्या रेलवे की माली हालत खराब होने के उनके बयान का मतलब यह है कि किराया बढ़ाया जाएगा, प्रभु ने कहा, ‘रेलवे का बोझ आम आदमी का बोझ है क्योंकि रेलवे डिपार्टमेंट आम आदमी का ही है।
उन्होंने कहा कि हमें रेलवे को ठीक ढंग से चलाना है और आम आदमी को ज्यादा सुविधाएं देनी हैं।’ उन्होंने किराये में हो सकने वाली बढ़ोतरी का और ब्योरा नहीं दिया।