अगर कोई आपसे कहे या बताये की एक महिला 251 साल की उम्र की है तो क्या आपको विश्वास होगा ? लेकिन निर्वाचन आयोग की इस लापरवाही से खुद शशि देवी भी दंग हैं। शशि देवी वार्ड नं. 5 में रहती है और उसकी वास्तविक उम्र 55 साल है, चुनाव आयोग के आंकड़े में वह 251 साल की है।
जब परिवार के लोगों को यह पहचान पत्र मिला तो वह महिला की उम्र को देख दंग रह गए। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले राजेंद्रसिंह अपने परिवार के साथ लगभग 30-32 साल से गोहाना के वार्ड नं. 5 में रह रहे हैं।
राजेंद्रसिंह और उसकी पत्नी शशि देवी ने कुछ महीने पहले पहचान पत्र बनाने के लिए आवेदन किया था। चुनाव निर्वाचन आयोग ने अब शशि का पहचान पत्र तैयार करके जारी किया है।
आयोग की ओर से जारी पहचान पत्र में शशि की उम्र 251 साल लिखी हुई है, जबकि वह लगभग 55 साल की हैं। पहचान पत्र में उसका पता मकान नम्बर-20, कस्बा वार्ड नं. 5, गोहाना, तहसील गोहाना और जिला सोनीपत अंकित किया गया है। पहचान पत्रों में नाम, पति, पिता व पता गलत मिलना तो आम बात है, लेकिन उम्र में इतनी बड़ी गलती पहली ही बार सामने आई है जो हर सुनने वाले को अचम्भित कर देती है ।