नर्इ दिल्ली। केजरीवाल मंत्रिमंडल से हटाए गए आम आदमी पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को दो करोड़ रुपए नकद दिए। उन्होंने कहा कि मैंने एेसा होते हुए देखा है। साथ ही सवाल उठाया कि आप बताइए वो पैसा कहां से आया।
कपिल मिश्रा ने कहा कि शुक्रवार को मैंने अरविंद केजरीवालजी के घर पर देखा कि सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल को दो करोड़ रुपए नकद दिए। मैंने जब इस बारे में पूछा तो जवाब देने से इनकार कर दिया गया आैर कहा गया कि राजनीति में कुछ बातें होती हैं जो बतार्इ नहीं जा सकती है।
उन्होंने कहा कि जब मैंने पूछा कि पैसा कहां से आया, नगद पैसा क्यों था, इस संबंध में जानकारी दें। मैंने केजरीवाल से कहा कि गलती किसी से भी हो सकती है आैर आपको माफी मांगनी चाहिए।
मिश्रा ने कहा कि इस बारे में मुझे सत्येंद्र जैन ने खुद बताया कि केजरीवाल के किसी रिश्तेदार के लिए 50 करोड़ की जमीन की डील करवार्इ है। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सत्येन्द्र जैन के बारे में कर्इ जानकारियां हैं। सत्येंद्र जैन को केजरीवालजी क्यों बचा रहे हैं। कपिल मिश्रा ने कहा कि मैंने केजरीवाल पर आंख मूंदकर भरोसा किया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की जानकारी में सारे घोटाले हुए हैं।