लखनऊ ! यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को कई बार ये कहते सुना गया है कि वह प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए कृत संकल्प हैं। लखनऊ में शनिवार को उन्होंने मोदी के शुरू किए स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए खुद सड़क पर झाड़ू लगाई। उनके साथ कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना भी थे उन्होंने नाला भी साफ किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर देश के युवाओं में जबरदस्त क्रेज है, शायद इसीलिए प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत खुद सड़कों पर झाड़ू लगाकर जनता के सामने उदाहरण पेश किया था। ऐसा ही कुछ यूपी के सीम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में किया। बता दें कि केशव मौर्य भी डिप्टी सीएम बनने के बाद बीजेपी ऑफिस में झाड़ू लगा चुके हैं। योगी सरकार बनने के बाद योगी के कई मंत्री, पुलिस अफसर यहां तक कि तत्कालीन एसएसपी मंजिल सैनी ने भी पुलिस लाइन में झाड़ू लगाई थी।
बता दें कि दो दिन पहले स्वच्छ भारत अभियान की सर्वे लिस्ट आई है जिसमें 50 सबसे गंदे शहरों में सबसे ज्यादा 25 शहर अकेले यूपी के थे। इस बात को सीएम योगी ने काफी गंभीरता से लिया।