मुलायम बोले मैं शिवपाल से पिछले एक हफ्ते से नहीं मिला हूं, उसने मुझसे इस बारे में कोई बात नहीं की है, मैं उससे बात करूंगा। मुलायम ने आगे कहा, मैं शिवपाल से बात करूंगा और उसको मना लूंगा।केवल इतना ही नहीं मुलायम ने समाजवादी पार्टी के टूटने की बात को भी सिरे से खारिज कर दिया और कहा, परिवार या फिर पार्टी में कोई भी अलग होने के बारे में नहीं सोच रहा है। पार्टी के टूटने या फिर अलग होने से किसको क्या मिलेगे।’
इससे पहले, शुक्रवार को सपा में हाशिए पर चल रहे शिवपाल यादव ने अलग पार्टी बनाने का ऐलान किया था। उन्होंने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के गठन की घोषणा की थी।
उन्होंने यह भी दावा किया था कि सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव अध्यक्ष होंगे। इतना ही नहीं शिवपाल यादव ने पार्टी के गठन को मुलायम सिंह की प्रतिष्ठा से जोड़ते हुए कहा था कि नेताजी के सम्मान की खातिर नई पार्टी का गठन किया जा रहा है।