लखनऊ ! पेट्रोलचोरी मामले पर बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार शाम को 23 को गिरफ्तार किया है, जबकि सात के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है इस घटना के बाद पेट्रोल मालिकों में काफी खलबली मच गयी है ।
गौरतलब है कि बृहस्पतिवार रात को एसटीएफ, जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सात पेट्रोल पंपों पर रेड मारी गई थी, जिसमें चिप लगाकर पेट्रोल चोरी की बातें सामने आई थी। मामले पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सात पेट्रोल पंपों को सील कर दिया गया था। इसी मामले में शुक्रवार को गिरफ्तारी हुई हैं।
कार्रवाई के दौरान वितरण में इस्तेमाल होने वाली डिस्पेंसर यूनिट और फ्यूल टैंक में डिवाइस लगाकर प्रति लीटर 25 से 50 मिलीलीटर पेट्रोल-डीजल की चोरी होते मिली थी।