मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के लिए हुए चुनाव की मतगणना पूरी हो गई है। बीएमसी और ठाणे को छोड़कर भाजपा सभी जगह नंबर वन पार्टी बनकर सामने आई है। हालांकि बीएमसी के परिणामों ने सारे सत्ता समीकरणों को उलझा कर रख दिया है। कांटे की टक्कर में शिवसेना को 84 और भाजपा को 82 सीटें मिली हैं, जबकि 31 सीटें लेकर कांग्रेस तीसरे नंबर पर है, 9 सीटों के साथ एनसीपी चौथे और 7 सीटों के साथ राज ठाकरे की मनसे पांचवे स्थान पर रही।
वहीं, ठाणे में 60 सीटों के साथ शिवसेना को पूर्ण बहुमत मिल गया है, जबकि एनसीपी 31 सीटें लेकर दूसरे नंबर पर है। भाजपा को 21 और कांग्रेस को 3 सीटें मिली हैं। पुणे के परिणाम भाजपा के पक्ष में रहे जहां पार्टी को 77, एनसीपी को 44, कांग्रेस को 16, शिवसेना को 10, मनसे को 6 सीटें मिली हैं।
नासिक में भाजपा को 55, शिवसेना को 35, कांग्रेस को 6, एनसीपी को 5 और मनसे को 3 सीटों पर जीत मिली है। नागपुर में भाजपा ने एकतरफा जीत हासिल की है। यहां भाजपा को 91, कांग्रेस को 23 और एनसीपी को एक सीट मिली है।
नासिक में भाजपा को 55, शिवसेना को 35, कांग्रेस को 6, एनसीपी को 5 और मनसे को 3 सीटों पर जीत मिली है। नागपुर में भाजपा ने एकतरफा जीत हासिल की है। यहां भाजपा को 91, कांग्रेस को 23 और एनसीपी को एक सीट मिली है।