भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत भारतीय आयुध निर्माणियां, आयुधनिर्माणी मुरादनगर, उत्तर प्रदेश ने रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। कुल विज्ञापित 88 पदों में परीक्षक के 5 पद, फिटर के 17 पद, टर्नर के 12 पद, वेल्डर के 6 पद, मशीनिस्ट के 4 पद, मिलराइट का 1 पद, फिटर इलेक्ट्रॉनिक्स का 1 पद, मैसन के 3 पद, मोल्डर के 15 पद, पैटर्न मेकर के 2 पद, एचटीओ के 2 पद, मेल्टर के 13 पद, ओएमएचई के 5 पद और सैंड एंड शॉट ब्लास्टर के 2 पद शामिल हैं। शैक्षिक योग्यता के तहत उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा पास करने के बाद संबंधित ट्रेड में अधिकृत प्रमाणपत्र हासिल किया हो। इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेधा सूची के अनुरूप किया जाएगा।
32 वर्ष तक के युवा करें आवेदन
आयु सीमा के तहत इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष निश्चित है। वेतनमान के तौर पर चयनित उम्मीदवारों को 5,200 – 20,200 रुपये तथा ग्रेड पे 1,800 रुपये दिया जाएगा।आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 13 मार्च, 2015 से की जाएगी।आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 50 रुपये निर्धारित प्रक्रिया से जमा कराना होगा। महिलाओं सहित आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है। इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन ही भरे जाएंगे। किसी अन्य माध्यम से किया गया आवेदन पत्र अस्वीकार कर दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने तथा आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार फैक्ट्री की वेबसाइटhttp://ofm.gov.in/file/TRADESMAN_HINDI.pdf20SA%20GR%20II%202015.pdfपर लॉग ऑन करें।