अमेठी ब्यूरो ! कमरौली थाना से करीब 150 मीटर की दूरी पर बैक आफ बडौदा के सामने लुटेरों ने 11 लाख की लूट को बेख़ौफ़ हो अंजाम दे डाला, लुटेरों द्वारा बैंकीज इन्डिया लि० के कैशियर को मौत के घाट उतार दिया गया और एक अन्य साथी कर्मी को भी लुटेरों ने गोली मारकर घायल कर दिया जिसे उपचार हेतु भेजा गया है !
बताया जाता है की औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर स्थित बैंकीज इन्डिया लि० के कैशियर एकान्ति शर्मा अपने सहयोगी कर्मचारी के साथ जैसे ही बैंक आफ बडौदा के सामने 11 लाख रु० कैस लेकर जमा करने पहुंचे और गाडी पार्क करके अन्दर की ओर जाने लगे तभी उनपर अचानक तीन लुटेरों ने हमला कर दिया और गोली मार कर कैश से भरा बैग छीनने लगे इस बीच उनके सहयोगी ने बैग पकडने की कोशिश की तो लुटेरों ने उसको भी गोली मार दी और 11लाख लेकर सफेद अपाची बाईक से फरार हो गये!
बताया जा रहा है की कैशियर एकान्ति शर्मा 117 एन तुल्सीनगर कानपुर की मौके पर ही मौत हो गयी तथा उनके साथ आये सहयोगी कर्मी राहुल सिंह को घायलावास्था में नजदीकी हास्पिटल पहुचाया गया वहां प्रथम उपचार करके उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया पुलिस ने लुटेरों की गोली से मारे गये एकान्ति शर्मा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जाँच शुरू कर दी है समाचार लिखे जाने तक मौके पर अमेठी पुलिस अधीक्षक अनीस अहमद अंसारी सहित कई आलाधिकारी भी पहुंच चुके थे घटना लगभग साढे 10 बजे की बताई जा रही है गौर तलब तो यह है कि घटना स्थल से करीब 100मी० दूरी पर चेकिंग भी लगी थी ए० टी० एम० पर तैनात गार्ड से जानकारी ली गयी तो उसने बताया वह चाय लाने गया था बैंक सिक्यूरिटी गार्ड रायफल धारी से जानकारी ली गयी तो उसने बताया हम अन्दर थे हाईवे होने के कारण अचानक ऐसा लगा किसी गाडी का टायर दगा बाहर आकर देखने तक लुटेरे फरार हो चुके थे कुलमिलाकर लुटेरों ने घटना को बेख़ौफ़ हो अंजाम दे डाला व मौके से फरार भी हो गए अब देखना यह है की पुलिस इन बेख़ौफ़ लुटेरों का पता कर पाती है या नहीं ?