भारत एवं रूस की नौसेनाएं भारतीय नौसेना की पूर्वी कमान मुख्यालय विशाखापत्तनम के समीप बंगाल की खाड़ी में 14 से 21 दिसंबर के बीच संयुक्त अभ्यास करेंगी। ‘दि इंदिरा नेवी-2016’अभ्यास के नौंवे संस्करण में तटीय और नौसैनिक दो चरण होंगे।
तटीय स्तर का अभ्यास 14 से 18 दिसंबर के बीच विशाखापत्तनम में और नौसैनिक अभ्यास 19 से 21 दिसंबर के बीच बंगाल की खाड़ी में किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, अभ्यास में रूसी नौसैनिक टुकड़ी का नेतृत्व रियर एडमिरल एडुवर्ड मिखालोव करेंगे जो व्लादीवोस्तक में रूसी नौसेना के प्रशांत महासागरीय बेड़े फ्लोटिला के उपप्रमुख हैं।
इस अभ्यास में दोनों तरफ से तीन-तीन युद्धपोत शामिल होंगे। रूसी नौसेना के प्रशांत बेड़े के एडमिरल त्रिबूतस और बोरिस बुतोमो तथा भारतीय नौसेना के आईएनएस रणवीर, आईएनएस सतपुड़ा और आईएनएस कामोर्ता शामिल होंगे। पी8आई समुद्री टोही विमान, डोर्नियर, हॉक एडवॉन्स्ड जेट ट्रेनर और कामोव हेलीकाप्टर भी अभ्यास का हिस्सा होंगे।