सीबीआर्इ ने आरबीआर्इ के एक वरिष्ठ अधिकारी को 1.51 करोड़ रुपए के पुराने नोट बदलने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीबीआर्इ ने आरोपी के पास से कर्इ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी बरामद किया है। आरोपी अधिकारी बेंगलुरु में सीनियर स्पेशल असिस्टेंट के पद पर तैनात है।
सीबीआर्इ की गिरफ्त में आए अधिकारी का नाम के मिशेल है। सीबीआर्इ ने मिशेल को स्टेट बैंक आॅफ मैसूर में हुए घोटाले में गिरफ्तार किया है। मंगलवार को ही सीबीआर्इ ने इसी मामले में दो अन्य लोगों को भी पकड़ा है। दोनों आरोपियों के पास से 16 लाख 84 हजार रुपए की रकम की बरामदगी हुर्इ है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मिशेल ने नोट बदलवाने में बैंक अधिकारियों की मदद की। माना जा रहा है कि मिशेल की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में कर्इ आैर चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। साथ ही सीबीअार्इ कुछ आैर लोगों को भी गिरफ्तार कर सकती है।
हम आपको बता दें कि सीबीआर्इ ने बेंगलुरु के ही चार अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। बैंक अधिकारियों पर पुराने नोटों को नए नोटों में बदलने का आरोप है।