शुक्लबज़ार, अमेठी! रिपोर्ट-मो०शाहनवाज़
शुक्लबज़ार थाना अंतर्गत 29/11/2016 को नया का पुरवा गांव से खेत से चारा लेने गई चार लड़कियों के अचानक रहस्मय तरीके से गायब हो जाने से क्षेत्र में कोहराम सा मच गया ग्रामीणों में तरह तरह के कयास लगाये जाने लगे थे .जानकारी के उपरान्त पुलिस ने तत्काल करवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर कानपुर सेंट्रल स्टेशन से बरामद किया गया जिसमे तीन लड़किया नाबालिग है जब की इसी वर्ष एक की शादी हुई थी उसके पास मोबाइल भी था जो बराबर स्विच ऑफ बता रहा था परिवार जनों का रो रो के बुरा हाल था इसकी सूचना शुक्लबज़ार थाना प्रभारी को दी गई थी पुलिस ने मामले की गंभीरता से लेते हुए तत्काल तफ्तीश शुरू कर थी एस०ओ०शुक्लबज़ार ने तत्काल सभी लड़कियों कि फ़ोटो सभी थानों में भेजी तथा सभी थानों को सूचित किया जिसके फलस्वरूप चारो लड़कियों को कानपुर दी थी परिम्स्वरूप कानपूर सेंट्रल स्टेशन से सभी बरामद कर ली गयी समाचार लिखे जाने तक एस०ओ० हामिद अंसारी ने तत्काल लडकियों को लाने के लिए एक पुलिस की एक टीम को कानपुर भेज दिया था !