जगदीशपुर,अमेठी।बीते शनिवार को जगदीशपुर विधान सभा मे नोट बन्दी के असर को देखते हुए बी.जे.पी के आए हुए मुख्य अतिथि और कार्यकर्ताओं को जनता का साथ न मिल पाने पर निराश होते हुए यहाँ आयोजित परवर्तन यात्रा कार्यक्रम को सम्पन करना पड़ा .जहाँ कार्यकर्ताओ को ज़्यादा से ज़्यादा जनता की भीड जमा करने को कहा गया था वही बी.जे. पी के जगदीशपुर विधान सभा के उम्मीदवार नेता जनता की भीड़ जुटा नहीं सके अपेक्षा के मुताबिक भीड़ कम होने से कार्यकर्त्ता भी अचंभित रहे वहीं क्षेत्रीय जनता में भी इसे नोट बंदी का असर बताया जातक रहा .