मऊ ! जिले में सदर तहसील का लेखपाल शशि शेखर को घूस लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हांथों गिरफ्तार किया है। मामला सरायलखंशी थाने के बढुआ गोदाम का हैं। जहां पर पिछले दिनों बदमाशों ने एक दवा व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी थी। खुद पर खतरा देखते हुए मृतक व्यवसायी के पिता जमुना गुप्ता ने आम्र्स पिस्टल के लिए लाइसेंस का आवेदन किया था। जिसकी रिपोर्ट लगाने के लिए लेखपाल द्वारा 10 हजार रुपए की मांग की गई।
आवेदनकर्ता द्वारा मांग पूरा न करने पर रिपोर्ट लगाने में लेखपाल आना कानी करने लगा। आखिरकार मजबूर होकर जमुना गुप्ता ने अपराध निवारण क्षेत्र गोरखपुर के एसपी से 17 अक्टूबर को लिखित शिकायत की। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ 10 हजार रुपए संग गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लो कर लो बात,घूस ले रहे थे, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा
Nov 10, 2016Jan Jagran Media Manch0Like

Previous Postबार एसोसियशन मुसाफिरखाना का चुनाव संपन्न Next Postनए नोट बदलने की ट्रेनिंग कर लौट रहे एसबीआई के सात कर्मचारियों की मौत
