लखनऊ।पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा की मुखिया मायावती ने पीडीपी और भाजपा गठबंधन पर तंज कसा है और उसे पूरी तरह फेल बताया है। साथ ही पीएम मोदी को लेकर भी उन्होंने केंद्र सरकार को घेरा है।
उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार नाम की कोई व्यवस्था नहीं रह गई है, जिससे विशेषकर घाटी में रहने वाली बहुसंख्यक आबादी का जनजीवन पहले से काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है।कश्मीर में हालात इतने खराब होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रवैया वहां की आम जनता के प्रति काफी उदासीन व असंवेदनशील बना हुआ है। साथ ही पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार के माध्यम से भाजपा अपना आरएसएस का संकीर्ण विभाजनकारी एजेंडा जम्मू कश्मीर के लोगों पर थोपना चाहती है।
उन्होंने कश्मीर घाटी में लगातार 114 दिनों से सामान्य जनजीवन अस्थिर होने पर दुख जताया तथा साथ ही हाइकोर्ट के आदेश का स्वागत किया है।