इटावा ! गत सालों की भांति इस साल भी सैफई के मल्लाह देव महाराज में मेले के अलावा विशाल दंगल का आयोजन किया गया दंगल कमेटी के सदस्य कुलदीप यादव लालू यादव रामविलास,देवीलाल सहित ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित इस दंगल में प्रदेश के कई जिलों के पहलवानों ने भाग लिया !
इस दंगल में नकुल पहलवान ने एटा के बंटी पहलवान को धूल चटाई, सोनू पहलवान ने जसवंतनगर के राहुल को हराया इसी तरह कुलीप बोझा सिरसागंज के दीपक पहलवान को चित कर बाज़ी मारी आखिरी झंडे की कुश्ती विक्रम फिरोजाबाद की हुई विक्रम ने यहाँ भी नवलपुरा के पहलवान सुभाष को चारो खाने चित कर एक बार फिर दर्शकों का मन जीता.