अमेठी ब्यूरो !नव नियुक्त थानाध्यक्ष जगदीशपुर राज कुमार यादव ने जन जागरण मीडिया मंच के प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता लोगो को निष्पक्ष न्याय दिलाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की होगी !
बताते चलें की थानाध्यक्ष जगदीशपुर राज कुमार यादव हाल ही में जगदीशपुर थाने में कार्यभार ग्रहण किया है उनसे जब यह सवाल किया गया की यहाँ प्रसासनिक मामलों में आये दिन होते राजनैतिक दबाव व नेतागीरी की आड़ में चलते हरे पेड़ो की कटान पर क्या प्रभावी कार्यवाही करेंगें तो उन्होंने कहा की सरकारी काम में राजनैतिक दबाव को प्रभावी नहीं होने दिया जाएगा तथा हर पीड़ित पक्ष का जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्याय दिया जाएगा पत्रकारों द्वारा पिछले कुछ समय से जगदीशपुर थाना क्षेत्र बढ़ती चोरी, दिन दहाड़े लूटपाट, मर्डर ,आदि तमाम अपराधिक मामलों के नियत्रण बावत सवाल किये जाने पर नवनियुक्त थानाध्यक्ष जगदीशपुर ने कहा कि हम जनता के बीच किसी भी मामले में पक्षपात न करते हुए छानबीन कर निष्पक्ष कार्यवाही करते हुये अपराधियों के खिलाफ शख्त कार्यवाही करेंगे जिसमे जनता का भी सहयोग अपेक्षित होगा अपराधों पर नियत्रण होगा !