नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के सुमडो और छांगो पहुंचकर आईटीबीपी, सेना और डोगरा स्काउट के साथ दिवाली मनाई। इस मौके पर सेना के जवानों और पीएम मोदी ने एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाई।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपनी इस खुशी का इजहार करते हुए कहा है कि यह उनका निर्धारित प्रोग्राम नहीं था। इस दौरान पीएम मोदी ने चांगो गांव के लोगों से भी मुलाकात की। ये गांव सुमडो के करीब था।
पीएम मोदी का गांव वालों से मिलने का कोई प्लान नहीं था। उन्होंने यहां पर जवानों के साथ काफी वक्त बिताया और उनकी हौसला अफजाई भी की।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लोगों से भी अपील की है कि वह इस बार अपनी दिवाली पर कुछ समय देश की सरहद पर मौजूद जवानों को भी दें और उन्हें दिवाली पर अपने बधाई संदेश भेजें।