भाजपा सूत्रों के मुताबिक जावड़ेकर, प्रधान और स्मृति 22 अक्तूबर को अमेठी के जायस बहादुरपुर में बने राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रशिक्षण संस्थान के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे यहाँ तीनों मंत्री गौरीगंज स्थित नवोदय विद्यालय में उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को निशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण करने के बाद एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
ज्ञात हो की प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान का आगाज करने जा रही भाजपा शासित केन्द्र सरकार के 3 वरिष्ठ मंत्रियों का कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में एक साथ आना सियासी लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है लोग यहाँ भाजपा को मजबूती देंने की इसे शुरुआत मान रहें हैं ।