लखनऊ ! लखनऊ में गुरुवार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश में 5 नवंबर से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत सहारनपुर से करेंगे. वहीं इस परिवर्तन यात्रा का समापन 24 दिसंबर को लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के जरिए होगा.
आज हुई राजधानी लखनऊ के पार्टी मुख्यालय में बैठक के बाद ये जानकारी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने दी. इस परिवर्तन यात्रा में पार्टी के वरिष्ठ नेता आम जनमानस तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का काम करेंगे. बैठक में यूपी के प्रभारी ओम माथुर भी मौजूद थे.
बताते चलें कि परिवर्तन यात्रा की शुरुआत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कलराज मिश्र और उमा भारती के जरिए कराने का ऐलान कर पार्टी ने सूबे के सामाजिक समीकरणों का पूरा ध्यान रखा है. जहां राजनाथ किसान नेता के साथ ठाकुर बिरादरी के बड़े चेहरे माने जाते है.वहीं ब्राह्मण चेहरे के रूप में कलराज को यात्रा की शुरुआत के दिन आगे रखा जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की भरपाई पार्टी ने उमा भारती के जरिए करने की रणनीति बनाई है. राम मंदिर आंदोलन के जरिए फायर ब्रांड नेता की पहचान रखने वाली उमा का उपयोग सूबे की प्रमुख लोध बिरादरी के अलावा पिछड़े वर्ग को साधने में होगा.