रिपोर्ट- सफात अली,
अमेठी ! ग्राम बरसंडा शुकुल बाजार में सी एन डी संस्था अल्पसंख्यक गौरीगंज द्वारा जी आई सी स्कूल का निर्माण अभिषेक सिंह ठेकेदार इलाहाबाद ने 2015(लगभग 18महीने पूर्व )शुरू किया जिसका रकबा पक्का 5बीघा है जिसके निर्माण के लिये सूत्रो के मुताबिक 94 लाख रूपयो का पेमेंट लेकर सिर्फ चहार दिवारी गुणवत्ता विहीन मैटीरियल व जर्जर ईंटो से खड़ी करके ठेकेदार ने लगभग 7 महीने से काम बंद कर दिया है!
ग्रामीणों के पूछे जाने पर ठेकेदार ने बताया कि बजट खत्म हो गया है दुबारा बजट मिलने पर काम शुरू होगा ,ग्रामीणों का कहना है कि 94 लाख रूपये और इतना काम ? आक्रोशित जनता की उच्च अधिकारियो से मांग है इसकी जाँच करके दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाई करते हुये कालेज का अधूरा कार्य पूरा किया जाय !