बिहार के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की जमानत को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया। उन्हें बीते 7 सितंबर को पटना हाईकोर्ट ने जमानत दिया था। 11 साल में जेल में रहने के बाद 10 सितंबर को वह रिहा हुआ था। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद शहाबुद्दीन ने सीवान हाईकोर्ट में सरेंडर किया।
सरेंडर करने सीवान कोर्ट पहुंचे शहाबुद्दीन ने कहा, ‘नीतीश कुमार पर जो कहा, उस पर अब भी कायम हूं। मेरे समर्थक आने वाले चुनाव में उन्हें जवाब दे देंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए सरेंडर किया।’