लखनऊ ! उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के मसारी गांव में मंगलवार रात एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे दो की मौत हो गई।बताया जा रहा है की पूरा परिवार तीन दिन से भूखा था, जिसके बाद घर के मालिक विनोद सिंह ने खुद अपनी बीवी और 3 बच्चों के साथ जहर खा कर जान देने की कोशिश की.
जानकारी मिलते ही आस पास के लोग इकट्ठे हो गए। उन्होंने परिवार के सदस्यों को मंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां ओम तथा उसकी मां सीमा की इलाज के दौरान ही मौत हो गई वहीं विनोद व उनकी दोनों बेटियों रक्षा व साक्षी का इलाज चल रहा है।जानकारी के अनुसार विनोद सिंह (30), उनकी पत्नी सीमा (28), पुत्र ओम (5), पुत्री रक्षा (8) और साक्षी (4) सभी ने एक साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अरविंद सेन भी अस्पताल पहुंचें उन्होंने विनोद और परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों तथा पडो़सियों से बात की बताया जा रहा है की घटना का मुख्य कारण आर्थिक स्थिति का खराब होना है तंगहाली से यह परिवार परेशान था !