लखनऊ ब्यूरो ! सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज बस स्टैंड के पास से बुधवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास एक हजार रुपये के एक ही नंबर के नोट बरामद किए है.
जब बैग की जब तलाशी ली गई तो उसमें नकली नोट बनाने के लिए नोट की साइज की कटिंग के 531 पेपर, नोट बनाने में प्रयोग किए जाने वाले केमिकल की दो छोटी शीशी, नोट के आकार के मोटे शीशे के दो प्लेट भी बरामद हुई है.
वहीं पूछताछ में उसकी पहचान प्रतापगढ़ जिले के थाना आशपुर देवसर के बरहथ गांव निवासी उदय राज यादव के रूप में हुई. उसने बताया कि वह प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना के अमरगढ़ गांव निवासी पवन पाण्डेय के साथ मिलकर नकली नोट बनाने का काम करता है.