ठाणे। जमीन अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ पदयात्रा करने जा रहे भ्रष्टाचार विरोधी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर जान से मार देने की धमकी मिली है।
एमएफसी थाने के इंसपेक्टर डी एम कटके ने बुधवार को बताया कि हजारे के आंदोलन से जुड़े कल्याण निवासी अशोक गौतम (57) को उनके एकाउंट पर पिछले तीन सप्ताह से हजारे को नुकसान पहुंचाने के संदेश मिल रहे हैं। उसके बाद गौतम ने मंगलवार रात शिकायत दर्ज कराई।
कटके ने बताया कि कनाडा में रहने वाले दो व्यक्तियों- गगन विधु और उसके दोस्त नील के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनों ने भारत आकर हजारे को गोली मार देने की धमकी दी है। उसने अपनी पोस्ट में लिखा है- ‘मैं अगला नाथूराम गोडसे बनूंगा’।