लखनऊ। क्रिकेट मैदान में अपने स्विंग गेंदों की बाजीगरी दिखा बड़े-बड़े दिग्गज बल्ले बाजों को पवेलियन की राह दिखाने वाले क्रिकेटर प्रवीण कुमार आज समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गए। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के निवासी प्रवीण कुमार ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की उपस्थिति में सपा की सदस्यता ग्रहण कर साइकिल की सवारी कर ली सपा सूत्रों के मुताबिक प्रवीण कुमार को सपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। हालांकि प्रवीण ने सपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद मीडिया से कहा कि वह इस मैदान में अभी नौसिखिया ही हैं फिलहाल वह राजनीति की एबीसीडी सीखेंगे और अभी उनका चुनाव लडऩे का कोई इरादा नहीं है।
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री खेल तथा खिलाडियों के लिए काफी काम कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में ओलम्पिक में भाग लने वाले तथा जीतने वालों को सम्मानित किया। सीएम अखिलेश ने युवाओं, खिलाडिय़ों तथा विद्यार्थियों के लिए बहुत सारे काम किए हैं और वे प्रतिभाओं के सम्मान के लिए हमेशा आगे आते हैं।