अमेठी से रहीमुल्ला की रिपोर्ट –
अमेठी ! मदरसा फैजान अशरफ रायबरेली रोड जगदीशपुर में रोटरी क्लब सुल्तानपुर के सक्रीय सदस्य हाजी छेदी ज्वेलर्स द्वारा नि :शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत हाजी छेदी जी की वालिदा हज्जिन ज़रीना बानो ने फीता काट कर किया जिसमें क्षेत्र की जनता की भीड़ ने सुबह 9.30 से शाम 3.00 तक लगातार शिविर का फायदा उठाया जिसमें तमाम बीमारियों का 2500 रजिस्ट्रेशन फार्म भरा गया और मुफ्त जाँच कर दवा दी गयी जिससे गरीब जनता को बहुत बड़ी राहत मिली इस शिविर में मरीजों का फ्री जाँच व दो दिनकी दवा फ्री में दी गयी आयोजन का समापन मियाँ रिजवान अशरफ ने किया !इस कैम्प में मशहूर डॉक्टर देवेन्द्र शर्मा ,डा o असलम ,डा o नायाब खान (स्त्री रोग विशेषज्ञ ),डा o शबाब ,डा o जे पी त्रिपाठी ,रूप सिंह ,पुष्प लता ,राजीव श्रीवास्तव ,नीलिमा भटनागर ,क्यू ए सिद्दिकी ,एम जे शर्मा ,सादिक अली ,अमोल रीवेलो ,किरन रीवेलो ,पवन रीवेलो ,रवि त्रिपाठी ,ए पी सिंह ,आदित्य दुबे अजीजी ,अली व इलाकाई सम्मानित लोग ,नसीम प्रधान पालपुर ,मेराज अहमद प्रधान सिधयावा,डा o गुड्डू प्रधान निहालगढ़ ,काँग्रेस विधायक राधेश्याम कनौजिया मौजूद रहे !