अमेठी ! ग्राम बर्सन्डा ब्लॉक शुकुल बाजार में जन जागरण के जिला संयोजक राम नरेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में जन जागरण मीडिया मंच के सदस्यों ,संवाददाताओं व पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मीडिया प्रभारी रहीम उल्लाह खान ने आमजनों की समस्या को हल कराने व न्याय पंचायत स्तर पर सदस्यता अभियान चलाये जाने और संवाद्सूत्रों के माध्यम से समस्याओं को उजागर कर संगठन को मजबूत बनाने के संकल्प के साथ जगह जगह व्याप्त भ्रष्टचार के खिलाफ आम जनता को जागरूक कर आगे आने का आवाहन करते हुए लोगों की लीगल समस्याओं का समाधान न हो पाने आदि को लेकर ठोस रणनीति तैयार किये जाने पर जोर दिया ! इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अंसार अहमद ने कहा की आज जागरूकता की कमी के चलते कम पढ़े लिखे लोगों को जायज़ काम भी क्लर्क ऑफिस के तमाम चक्कर लगवाने के बाद भी नहीं करते जागरूकता की कमी के चलते समस्याग्रस्त लोग थक हारकर घर बैठ जाते हैं बैठक में बाज़ार शुकुल ब्लॉक अध्यक्ष सफात अली , जगदीशपुर उपाध्यक्ष मों अमीन ,संवादसूत्र अनवर अली उर्फ अन्नू ,क़दीर अहमद ,राम भवन ,शराफत हुसैन ,शेखर श्रीवास्तव,शब्बीर अहमद ,अ o हकीम ,राम तीरथ ,इंतिखाब अली ,सुमित कुमार ,मों इब्राहीम ,मों असलम ,मुनाब अहमद ,वसीम ,मों शाहिद ,अक्बाल ,शहनवाज़ ,अफरोज अली सहित कई पदाधिकारी व प्रकार मौजूद रहे!
