नई दिल्ली।देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों पहलवान साक्षी मलिक, बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू, जिम्नास्ट दीपा कर्मकार और निशानेबाज जीतू राय को प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। पहलवान साक्षी मलिक ने कांस्य और बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने रजत पदक जीतकर हाल ही में इतिहास रचा है। वहीं जिम्नास्ट दीपा कर्मकार और निशानेबाज जीतू राय भले ही पदक जीतने से चूक गए लेकिन उन्होंने करोड़ों भारतवासियों का दिल जीत लिया है।
हरियाणा की रहने वाली 23 वर्षीय साक्षी मलिक ने रियो में 58 किग्रा भारवर्ग फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक हासिल कर इतिहास रचा। साक्षी पहली भारतीय महिला पहलवान हैं जिन्होंने ओलंपिक में पदक जीता हो। मलिक ने कांस्य पदक के लिए प्ले ऑफ मुकाबले में किर्गिस्तान की पहलवान एसुलू तिनिवेकोवा को 8-5 से हराकर पदक जीता।
ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं सिंधू भले ही सोने का तमगा हासिल करने से चूक गईं लेकिन उन्होंने भारतीय ओलंपिक इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखवा लिया। सिंधू ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं हैं। उनसे पहले सायना ने लंदन ओलंपिक सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। हालांकि, सायना सेमीफाइनल मैच जीत नहीं पाई और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
पिछले 52 सालों में दीपा भारत की पहली जिम्नास्ट हैं जिन्होंने ओलंपिक में क्वालिफाई किया है। दीपा असाधारण प्रदर्शन के बावजूद जिमनास्टिक की वॉल्ट इवेंट में चौथे नंबर पर रहीं। उन्होंने दो प्रयासों में कुल 15.066 अंक हासिल किए और बड़े मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गईं। दीपा प्रोडूनोवा वॉल्ट करती हैं। जिमनास्टिक्स इतिहास में सिर्फ पांच महिलाएं ही सही तरीके से प्रोडूनोवा वॉल्ट कर सकी हैं।