अमेठी ! स्वतंत्रता दिवस की 70 वीं वर्षगांठ पर ह्यूमन राइट्स एण्ड एन्टी-करप्शन ब्यूरो के प्रधान कार्यालय पर ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चौधरी अदनान जी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर हर्षोल्लास पूर्वक यौमे आज़ादी का पर्व मनाया गया। राष्ट्रीय ध्वज के लहराते ही तेज़ स्वर में राष्ट्रगान जन-गण-मन का गान कर मिष्ठान वितरण के बाद एक सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी से एकता व समानता के साथ विकास में सहयोग कर देश की सेवा करने का आह्ववान किया।
इस अवसर पर तिलोई तहसील से सुखलाल त्यागी, जगदीशपुर ब्लाक अध्यक्ष रहीमउल्लाह खान, समीर कुरैशी जिला अध्यक्ष व्यापार मण्डल, सअदी सिद्दीकी, आशीष शर्मा, रहील, मेराज खान, राजेश, इन्द्र कुमार, आदि उपस्थित रहे।
