अमेठी ब्यूरो ! एक ओर जहाँ देश के कोने कोने में आजादी का जश्न मना लोग खुशियों में झूम रहे थे वहीँ दूसरी ओर इंडस्ट्रियल एरिया जगदीशपुर में गोलियों की तड़तड़ाहट जारी थी यहाँ करीडीह गाँव में मातम व कोहराम मचा था पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल था बताया जाता है की थाना कमरौली स्थित क्रिश्चियन स्कूल के सामने विकास राजपूत पुत्र प्रेम लाल उम्र लगभग 20साल अपने कुछ स्कूली दोस्तों के साथ केंद्रीय विद्यालय से झंडा फहराने के बाद घर लौट रहा था तभी अचानक ब्लू रंग की पल्सर बाइक से तीन लोग आये और उसे रोककर तड़ातड़ गोलियां बरसाने लगे तथा मौके पर विकास को मौत के घाट उतार दिया अमेठी जिला के आला अधिकारी कमरौली थाना के पुलिस बल के साथ पहुँच कर छानबीन शुरू कर दी हैं और मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिये सुल्तानपुर भेज दिया है !
