रिपोर्ट सफात अली-
एक और जहाँ यू पी के अखिलेश सरकार सड़कों पर अरबों खरबों रूपये खर्च करके उ प्र को चमकाना चाह रही है वही दूसरी ओर सड़कों के नाम पर मात्र खानापूरी कर ठेकेदारों व प्रशासनिक अधिकारियों ने स पा सरकार को पलीता लगा नियम व कानून की धज्जियां उड़ाते हुये सरकार को बदनाम करने में कोई कसर ही नहीं छोडी है यहाँ अमेठी जनपद में ठेकेदारों व अधिकारियों की मिली भगत से जर्ज़र सड़कों की मरम्मत तक में घटिया किस्म का मैटीरियल इस्तेमाल किया गया जिसके चलते यहाँ की सड़कों का बरसात में बुरा हाल हो गया जिन रोडो की हकीकत में मरम्मत होनी थी उसका बजट ही नही बनाया गया अमेठी क्षेत्र की जर्ज़र सड़कें ठेकेदारों व अधिकारियों की पोल खोलने को खुद ही मजबूर हैं जगदीशपुर से सत्थीन तक ,आरिफ सेमेन्ट फैक्टरी से सिँदुरवा तक और – सौना से बर्सन्डा लिंक रोड पर गाँव रानीपुर व बर्सन्डा के बीच नाला के पास जगह जगह लगभग 4से 6फिट तक गड्ढे हो चुके हैं जिसमें आये दिन दुर्घटनायें होती रहती हैं अचानक मुँह बन्द गड्ढों में गिरने से किसी का हाथ टूटा तो किसी का दाँत टूटा मगर रोने वाले की पुकार कोई नेता व सड़क से सम्बन्धित विभाग इन दिनो सुनने वाला नही रोड की गड्ढों की पोजीशन यह है कि सड़क के फुटपाथ की मिट्टी बह जाने से अंदर ही अंदर पोल हो गयी है जिससे अचानक गाड़ीवान गड्ढों में चूक जाने से खतरे का शिकार हो जाते है मानव के साथ साथ कई घरेलू जानवरों का भी पैर टूट चुका है इस रोड पर स्कूली गाड़ियाँ भी चलती हैं जो जोखिम भरे एक्सीडेंट का शिकार हो सकती हैं क्षेत्रीय जनता की शासन से माँग है कि यह रोड की जल्द मरम्मत न हुई तो गम्भीर दुर्घटना हो सकती है
