अमेठी संबाददाता ! अन्तर्गत थाना बाजर शुकुल डाक बँगला रोड सरफुद्दीन की दुकान में किराये से राम चन्द्र विश्वकर्मा पुत्र गुरुदीन वेल्डिन्ग का कारोबार कर रहा है जिसमें अज्ञात चोरों ने सेंध काट कर अल्टिनेटर ,वेल्डिन्ग मशीन लगभग 4कुंतल लोहा उठा ले गये इसी रात हाजी मरगूब पुत्र इशाक की दुकान में सेंध काट कर अल्टिनेटर व कीमती सामान लूट ले गये दोनो दुकानदारों ने थाने में तहरीर दे दी है थानाध्यक्स संतोष यादव ने जाँच कर उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया है !
