मुसाफिर खाना, अमेठी!यहाँ आयोजित तहसील दिवस में शिकायत कर्ताओं द्वारा 46 मामले सामने आये तहसील दिवस प्रभारी सीओ मुसाफिरखाना सुमित शुक्ल ने सभी मामलों को संज्ञान में लेते हुए सम्बन्धित कर्मचारियों / अधिकारियों को उक्त शिकायतों के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये,तहसील दिवस के इस मौके पर अन्य विभागों के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
जाति प्रमाणपत्र न जारी करने के विरोध में धरना तहसील मुसाफिरखाना जनपद अमेठी जोगी वीरन प्रागण में धनगर( गडेरिया) समुदाय के लोगों द्वारा अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र न जारी करने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें धनगर ( गडेरिया) जाति को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की गयी तथा ज्ञापन भी दिया गया! कार्यवाहक जिलाध्यक्ष के० पी० धनगर राजितराम पाल धनगर अविनाश धनगर संजय धनगर जगदीश पाल दिनेशकुमार कुलदीप पाल शिवशरण पाल राजाराम पाल आदि ने सम्बोधित किया । धरने में भारी संख्या में धनगर ( गडेरिया) समुदाय के लोग मौजूद रहें ।
काग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना तहसील मुसाफिरखाना प्रागण में राधेश्याम धोवी विधायक विधान सभा जगदीशपुर की अगुवाई में काग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित हुआ नव निर्वाचित एम० एल० सी० दीपक सिंह और सदस्य जिलापंचायत श्रीमती विमलेश सरोज के अलावां काग्रेस पार्टी के अन्य नेता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे ।
