रिपोर्ट-रहीम उल्ला खान:
अमेठी जगदीशपुर ! उत्तर प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक हीरालाल के निर्देश मिलते ही जिला अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवननाथ त्रिपाठी व सी ओ मुसाफिरखाना ने जिले के समस्त थानों को चौंकन्ना रहने व सतर्कता बरकरार रखने का निर्देश दिया जिसके चलते थाना बाजार शुकुल पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई !
अमेठी अन्तर्गत थाना बाज़ार शुकुल रीछ घाट के पास मुखबिर की ख़बर पर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार यादव व उo निo चन्द्रशेखर सिंह अपने पुलिस दल के साथ 09/07/2016को शाम लगभग 3बजे कुख्यात अपराधी अजय गौतम पुत्र राम किशुन निवासी कलन्दर खेरा थाना मोहनलाल गंज लखनऊ ,जसवंत गौतम पुत्र राम सजीवन निवासी सलाबतगढ़ थाना जगदीशपुर ,विनोद गौतम पुत्र साहबदीन निवासी पूरे कुशहरी महौना पश्चिम थाना बाज़ार शुक्ल को लालबत्ती लगी फोर्ड आई कान कार U P -32bf-ooo4जिसके आगे पीछे जिला पंचायत अध्यक्ष भिनगा श्रावस्ती लिखा था के साथ गिरफ्तार किया जिसमे तलाशी के दौरान एक अदद 32बोर की मैगजीन ,नेम प्लेट ,इन्क्पैड एक लाल्बत्ती ,दो नम्बर प्लेट 5अदद अश्लील सी डी,फर्जी नियुक पत्र व प्रमाण पत्र आदि बरामद हुई अपराधियों के बयान व निशानदेही पर अभियुक्त विनोद गौतम के घर से लाल बत्ती लगी मारुति स्टीम कार U P 32A M 9354,जिस पर जिला अध्यक्ष
वलालबत्ती लगी जिप्सी U P 46B G 0746जिस पर police scort उत्तर प्रदेश सरकार लिखा था बरामद किया अपराधियों के खिलाफ मु o अ o स o 740/16धारा 34/386/419/420/467/468/471/292/41/413/170भा द वि ,मु अ स 741/16धारा 28शस्त्र अधिनियम बनाम अजय गौतम ,मु अ स 742/16धारा 6/25शस्त्र अधिनियम बनाम जसवंत गौतम ,मु अ स 743/16धारा 212/195भा द वि मुकदमा पंजीकृत किया गया!
