जगदीशपुर’अमेठी’ संवाददाता ! जगदीशपुर वक्फ़ जामा मस्जिद चौराहा स्थित गुलाबगंज मौजा पालपुर में जुमा के नमाज़ के वक़्त उस समय अफरा तफरी मच गयी जब रमजान के जुमे की नमाज़ के लिए वहां के रोजदार मुस्लिम नमाज़ पढ़ रहे थे यहाँ के मुस्लिमो का कहना है की मस्जिद के दक्षिण वक्फ़ जामा मस्जिद की खाली पङी जगह जुमा व जनाजा की नमाज़ काफी समय से होती चली आ रही है .अक्सर रमजान के महीने में मस्जिद नमाजियों की संख्या बढ़ जाती है और मस्जिद के बगल खाली जगह पर टेंट लगाकर लोग नमाज़ अदा करते है टेंट लगाने का मुख्य उद्देश्य रोजेदार नमज़ियों को चिलचिलाती धूप से राहत देना होता है यहाँ नमाज़ हो ही रही थी की पुलिस बल के साथ जूता पहने कुछ पुलिस वाले नमाजियों के चटाई तक आ पहुंचें व धक्का मुक्की करते हुये नमाज़ की पवित्रता भंग करते हुये नमाज़ पढ़ने से रोका मगर रोजेदार नमाजियों ने शांति बरकरार रखते हुये पुलिस के जुल्म सहते हुये हमेशा की तरह नमाज़े जुमा अदा किया जगदीशपुर पुलिस के इस रवैये से मुस्लिम समाज में आक्रोश व मायूसी भी है मुस्लिमो का कहना है की कुछ लोग यहाँ सालों से व्याप्त अमन चमन को ख़राब करने की साजिस रच रहे हैं और जगह को कब्जाने की साजिस रच रहें हैं तथा स्थानीय पुलिस भी उनकी मदद कर रही है वहीँ दूसरी ओर इस मामले के बावत जब एस ओ जगदीशपुर से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया की यहाँ श्री राम मौर्या की सब्जी गुमटी थी तथा यह जगह पुरानी आबादी की बताई जा रही है यहाँ कुछ लोंगो द्वारा उसकी गुमटी तोड़ दी गयी जिसमे श्री राम मौर्या द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी मस्जिद में जगह पर्याप्त है उसके बावजूद यहाँ तम्बू लगवाए जाने का प्रयास किया जा रहा था जिसे पुलिस ने नहीं लगने दिया नमाजियों के बीच पुलिस के घुसने की बात निराधार है . एस डी एम् जगदीश पुर ने बताया की इस जगह को लेकर पहले भी विवाद हुआ था जो न्यायलय में विचाराधीन है प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ मामले पर नज़र रखे है.
