अमेठी ब्यूरो ! अमेठी और आसपास के क्षेत्र में आई तेज आंधी में दीवार और पेड़ उखडऩे से हुए हादसों में कम से कम 4 लोगों की मारे जाने की खबर है तथा कई लोगों के घायल हो जाने की जानकारी हुई है ।
पुलिस के अनुसार जिले में आई तेज आंधी के कारण गौरीगंज क्षेत्र के बाबूजी का पुरवा में दीवार गिरने से रामबोध की पत्नी रामदुलारी, नरौली निवासी रामसुमरे की पत्नी निर्मला, पूरे अहिरन का पुरवा निवासी ग्यादीन के पुत्र रामखेलावन और पूरे मानसिंह में राजेश चौरसिया की पुत्री किरन की दीवार के मलबे में दबने से मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसे में कई लोग घायल हो गए। आंधी के कारण जिले में बड़े पैमाने पर पेड़ और बिजली के खम्भे गिरने की सूचना है। आंधी के कारण आम की फसल को भारी क्षति होने का अनुमान है।
पुलिस के अनुसार जिले में आई तेज आंधी के कारण गौरीगंज क्षेत्र के बाबूजी का पुरवा में दीवार गिरने से रामबोध की पत्नी रामदुलारी, नरौली निवासी रामसुमरे की पत्नी निर्मला, पूरे अहिरन का पुरवा निवासी ग्यादीन के पुत्र रामखेलावन और पूरे मानसिंह में राजेश चौरसिया की पुत्री किरन की दीवार के मलबे में दबने से मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसे में कई लोग घायल हो गए। आंधी के कारण जिले में बड़े पैमाने पर पेड़ और बिजली के खम्भे गिरने की सूचना है। आंधी के कारण आम की फसल को भारी क्षति होने का अनुमान है।