लखनऊ. हिंदुओं के आराध्य देव भगवान शंकर को मुसलमानों का पहला पैगंबर बताने वाले जमीयत उलेमा के मुफ़्ती मोहम्मद इलियास के विवादित बयांन परऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना डॉ. कल्बे सादिक ने कहा कि मुफ्ती मोहम्मद इलियास धर्म के नाम पर विवाद न खड़ा करें। सादिक के मुताबिक वह (मुफ्ती मोहम्मद इलियास) पहले साबित करें कि वे जमीयत उलमा में क्या हैसियत रखते हैं। इस तरह के बयान से पहले वह हिंदू धर्म के बारे में जानें, क्योंकि शंकर भगवान हिंदू धर्म की आस्था का केंद्र हैं। इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि इस तरह के बयान से मुसलमानों पर कोई असर नहीं होता। फैजाबाद के शहर उलेमा ने कहा है कि भगवान शंकर को मुसलमानों का पहला पैगंबर बताना उनका अपना विचार है। उनके मुताबिक, ‘हर धर्म अपनी धार्मिक आस्था के आधार से समाज से जुड़ा है। हिंदू धर्म के मानने वालों व मुस्लिम धर्म के मानने वालों का अलग-अलग इतिहास है और इसे किसी से जोड़ा नहीं जा सकता।’
मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली
‘जमीयत उलमा के मुफ्ती के बयान को जमीयत के उलमा ही जवाब देंगे। मुसलमान हमेशा से हर धर्म व धार्मिक व्यक्ति का सम्मान करता रहा है। हिंदुस्तान में रहने वाला हर मुसलमान हिंदुस्तानी है। यह बार-बार बताने की जरूरत नहीं है। हम सब हिंदुस्तान की सरजमीं को ही अपना वतन समझते हैं। आखिर में इस सरजमीं की मिट्टी में ही सुपुर्द होना है। बयानबाजी कर मजहब में खराबी व फिक्र पैदा करना गलत है।’
‘जमीयत उलमा के मुफ्ती के बयान को जमीयत के उलमा ही जवाब देंगे। मुसलमान हमेशा से हर धर्म व धार्मिक व्यक्ति का सम्मान करता रहा है। हिंदुस्तान में रहने वाला हर मुसलमान हिंदुस्तानी है। यह बार-बार बताने की जरूरत नहीं है। हम सब हिंदुस्तान की सरजमीं को ही अपना वतन समझते हैं। आखिर में इस सरजमीं की मिट्टी में ही सुपुर्द होना है। बयानबाजी कर मजहब में खराबी व फिक्र पैदा करना गलत है।’
मौलाना डॉ. कल्बे सादिक
‘इस्लाम हर धर्म का सम्मान करना सिखाता है। हिंदुस्तान में हिंदुस्तानी कहलाने में किसी मुसलमान को कभी कोई आपत्ति नहीं हुई और न होगी। हम सब वतन से मोहब्बत करने वाले लोग हैं हम सब हिंदुस्तानी हैं।’
मुफ्ती मुकर्रम
‘उन्होंने (मुफ्ती मोहम्मद इलियास) जो कहा, हमें वह मंजूर नहीं है। यह बिल्कुल गलत है। कुरान में यह कहीं नहीं लिखा है। यह राजनीतिक बयान हो सकता है।’
बीजेपी की प्रतिक्रिया
मुफ्ती मोहम्मद इलियास के बयान पर बीजेपी की उत्तर प्रदेश ईकाई के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा है कि यह इलियास का निजी बयान है।