तिलोई संवाद सूत्र ! थाना शिवरतनगंज क्षेत्र के एक गांव में बीते माह नाबालिक लड़की के अपरहण मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने से परिजनों में रोष व्याप्त है। परिजन के द्वारा नामजद तहरीर भी थाने में दी गई थी परन्तु स्थानीय पुलिस द्वारा दोषियों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही की गई। आरोप है कि पुलिस दोषियों को बचाने में जुटी है।
गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र के पूरे अनूप मजरे पेण्डारा निवासी राजनरायण की नाबालिक पुत्री रीता उम्र 16 वर्ष का अपहरण हो गया था। जिसकी नामजद तहरीर परिजनों द्वारा थाने में दी गई थी। एक माह से अधिक का समय बीतने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न होने के कारण 22 मई को लड़की के परिजनों के साथ जिला पंचायत सदस्य रमपता की अध्यक्षता में थाना परिसर में धरना प्रदर्शन किया जिसमें कांग्रेसी विधायक डा0 मुस्लिम, चौधरी फव्वाद हुसैन (सऊद), कंाग्रेस कमेटी ब्लाक अध्यक्ष अजहरूल हक एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख तिलोई राधे प्रताप सिंह, एडवोकेट राम कुमार, गोपी बाजपेई, कमलेश, राजकुमारी, गया प्रसाद, नन्द कुमार आदि ग्रामीण जनता ने धरना में सहयोग किया और पुलिस को चेतावनी भी दी गयी कि यदि तत्काल कार्यवाही नही की गई तो यह धरना विकराल हो सकता है।
