पूर्व राज्यमन्त्री रामलखन का निधन
अमेठी /तिलोई : जनपद अमेंठी के जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्रके भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता पूर्ब मंन्त्री रामलखन पासी का अचानक दिल का दौडा पडने से मौत हो गयी रामलखन पासी भारतीय जनता पार्टी में कई अहम पदो पर मंत्री रह चुके है आैर इनके प्रति जनता का अपार प्रेम व लगाव भी था इनका स्वभाव अच्छा होने के कारण पार्टी में छवि अच्छी थी इनके अन्तिम संस्कार में पार्टी के जनपद अमेंठी के पदाधिकारी सहित क्षेत्र के मानिन्द लोगो विधायको एम० एल० सी० गण और क्षेत्र के हजारों लोग शामिल हुए और उनके आत्मा की शान्ति के लिए ईस्वर से प्रार्थना की उनके आकस्मिक निधन हो गया। नेताजी के मौत की खबर सुनते ही क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं जनता में शोक की लहर व्याप्त हो गयी वही क्षेत्र के लोगों ने एक अच्छा नेता व समाजसेवी को खो दिया है। रामलखन पासी सरदारगंज के मूल निवासी थे।
——————————————————————————–
जन जागरण समित मुसाफिरखाना द्वारा आयोजित जल बचाओ अभियान
जन जागरण समित मुसाफिरखाना द्वारा आयोजित जल बचाओ अभियान का आयोजन हुआ जिसमें विशेष कर जल की भूजल में भारी कमी को ध्यान में रखते हुए जल को बचाने कोआवश्यक बताया गयाऔर पीने योग्य पानी कासही उपाय कार्यक्रम में बताया गया जिससे अाने वाले समय में पीने वाले पानी की कमी महशूस न हो सके इसी मौके पर जनजागरण समित मुसाफिरखाना जनपद अमेंठी के समस्त पदाधिकारी व दयान्द सरस्वती विद्या मन्दिर मुसाफिरखानाके छात्रो ने पानी को बचानेकी जनता से् अपील की है!