अमेठी जगदीशपुर !जश्ने मकसूदे पाक व विश्व शांति सम्मेलन का विशाल आयोजन संपन्न हुआ ! जगदीशपुर पालपुर स्थित मदरसा दारूम उलूम फैजाने अशरफ के तत्वाधान में हज़रत अल्लामा अलहाज सैय्यद मौलाना सलमान अशरफ अशरफिउल जिलानी सज्जादा नशीन मखदूम अशरफ जायस शरीफ ज़ेरे निगरानी में जश्ने मकसूदे पाक व विश्व शांति सम्मेलन दिनाँक 30 अप्रैल 2016 दिन शनिवार को बड़े ही उच्च पैमाने पर आयोजित किया गया जिसमे ख़िताब फरमाने के लिए शहंशाहे खिताबत गाज़िये मिल्लत हज़रत अल्लामा सैय्यद मौलाना हाश्मी मियां असरफ़िउल जिलानी किछौछा शरीफ ,मौलाना शेख अबु सईद शाह इलाहाबाद,मौलाना मकबूल अहमद मिस्बाही दिल्ली,सैय्यद आले गौश समदानी किछौछा शरीफ,मौलाना ज़िउर्रहमान अलीमी,मौलाना एहशान उल्ला सहित तमाम दीगर मुकामी उलेमा ने अपने अपने अंदाज़ में बयान किया