अमेठी से रहीम उल्ला की रिपोर्ट !अमेठी और फैजाबाद के बीच गोमती नदी पर बने पुल के उदघाटन समारोह में मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने क्षेत्र की टूटी फूटी सड़कों की मरम्मत कराये जाने और उ o प्र o के हर जिले में प्रेस क्लब इसी सत्र में बनवाने का वादा किया और मीडिया से सपोर्ट करने को कहा तथा शुकुल बाज़ार से अमेठी तक एक हफ्ते के अंदर अंदर लोहिया बस चलवाये जाने की बात भी कही जिससे क्षेत्र की आम जनता काफी खुश थी मगर अब तक लोहिया बस का सञ्चालन नहीं शुरू हुआ जिससे क्षेत्र की जनता में निरासा हुई अब यहाँ के लोग यह कहते नज़र आ रहे हैं कि शायद हर पार्टी की तरह सपा सरकार भी आश्वाशन देकर जनता को गुमराह कर रही है लोगों का कहना है की जगदीशपुर विधान सभा के सपा नेता तो सिर्फ रोड पर बड़े बड़े कारोबारी व ठेकेदारों के चक्कर लगाते रहते हैं जनता से कोई मतलब नही यही वजह हैं कि पिछले विधान सभा चुनाव में न चाहते हुये भी मजबूरन काँग्रेस विधायक को जनता ने चुना यहाँ के लोंगों की माने तो उनका कहना है की अगर मुख्य मंत्री जी ने अपने किये हुये वादे को जल्द पूरा न किया और अपने कार्यकर्ताओं के रवैया में सुधार न किया या अमेठी जिला जगदीशपुर में सब से ज्यादा बदतर सड़कों की मरम्मत न करवायी तो आने वाला विधान सभा चुनाव में फिर सपा जूझती ही नज़र आयेगी !
अग्नि पीड़तों को दी गयी चेक
ग्राम नारा अढ़नपुर के जबर का पुरवा में अग्नि पीड़तों को हल्का लेखपाल दिनेश तिवारी ने किया चेक वितरण ज्ञात हो की जबर का पुरवा में भीषण आग लगने से 21 लोगों के मकान जलकर राख हो गये थे इस दैवी आपदा को तहसीलदार मुसाफिर खाना ने गम्भीरता से लेते हुए हल्का लेखपाल को नुकसान के आधार पर सहायता राशि प्रदान करने का आदेश दिया गया था हल्का लेखपाल दिनेश तिवारी ने अग्नि पीड़ितों को नुकसान के आधार पर 21 लोगों को चेक का वितरण किया!
आग लगने से लाखों का नुकसान
कोतवाली मुसाफिर खाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत धरौली में आज दोपहर लगी भीषण आग से कई मकान हुए जलकर राख हुआ लाखों का नुकसान दोपहर के समय ग्राम प्रधान सुखराज व बाबूलाल व भागीरथी रामसेवक के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गयी जिससे घर की गृहस्थी जल कर राख हो गयी ग्रामीणों की मदत से आग पर काबू पाया जा सका ।