अमेठी, जन जागरण संवादादाता!इंहौना के पास लगभग सुबह 8बजे सुल्तानपुर डिपो बस न o यू पी 42टी 4194 लखनऊ जा रही थी अचानक बेसाइड चल रहे वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमे ड्राईवर शफीक अहमद समेत दर्जनों यात्रीयो को गम्भीर चोटें पहुँची मौके पर पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से अम्बुलेँस द्वारा इलाज हेतु घायलों को सी एच सी पहुँचायागया जिसमें जगदीशपुर क्षेत्र की सवारियां ज्यादा तर थीं!
आग से ख़ाक हुए कई घर पशु भी मरे
अमेठी, जन जागरण संवादादाता! तहसील मुसाफिरखाना के राजस्व ग्राम नारा अढ़नपुर के जबर का पुरवा में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग में तीन मवेशियों की जलकर हुई मौत ,हल्का लेखपाल दिनेश तिवारी ने मौके पर जाकर लिया जायजा, जबर का पुरवा में दोपहर के समय अज्ञात कारणों से लगी आग पर काबू पाना उस समय काफी मुश्किल हो गया जब हवा के चलते आग की लपटें जोर पकड़ गयी ! फायर सर्विस व ग्रामीणों के काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक एक दर्जन से अधिक मकान जलकर राख हो गये और कुछ पशु भी आग के शिकार हो गए ! बताया जाता है की आग पर काबू करने में कई लोगों को चोटें भी आयी हैं!