अमेठी चीफ ब्यूरो!अमेठी ब्लाक शुकुल बाजार के ग्राम उरैर मऊ में गोमती नदी पर बने पुल का उदघाटन आगामी 18-04-2016 को उo प्रo मुख्यमंत्री जी अखिलेश कुमार यादव के कर कमलो द्वारा किया जायेगा जिसके लिये दिनांक 15-04-2016 को जन जागरण मीडिया मंच का प्रतिनिधि मंडल, अंसार अहमद (जिला अध्यक्ष) रहीम ऊल्लाह खान (मीडिया प्रभारी) आर पी सरोज (संवाददाता ) इंतिखाब अली बन रहे हेलीपैड साइड पर जाकर तेजी से किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया जहाँ पर विजय कुमार (ए.ई.पी. डब्ल्यू.डी ) निर्माण खण्ड अमेठी द्वारा अपने सहयोगी राजीव कुमार (जेई )’विजय: कुमार (जेई) हरीनाथयादव (जे ई.) के साथ कड़ाके की धूप व उड़ती हुई रेत में मजदूरों के बड़े लश्कर के साथ कार्य तेजी से कराया जा रहा है वही मौके पर रिजवान अहमद (सहायक अभियन्ता) फैजाबाद भी अपने सहयोगी दल के साथ मौजूद रहे और ए.डी.एम .अमेठी व एस.डी.एम.मुसाफिरखाना व सी ओ.ने भी मौके का मुआयना करते दिखे !
