अमेठी संबाददाता ! जिला अमेठी कस्बा जायस में तमाम बड़ी बड़ी रुतबे वाली शख्शियत में से एक सूफी हज़रत मलिक मोहम्मद जायसी भी है जिनका उर्स पाक बड़ी शान व शौकत के साथ मनाया गया ! इस मौके पर हजारो जायरीनों को शीरीन बांटी गयी जिसमें मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष समशाद खान अपनी जिला संगठन व तमाम ईलाकाई उलेमा के साथ मौजूद रहे !
आग से खाक हुई गेंहूं की फसल
अमेठी ! मोहनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आशापुर रूरू गांव में अचानक आग लग जाने से तीन बीघे से अधिक गेहूं जलकर हुआ खाक , नहीं मिली मोहनगंज फायर ब्रिगेड की मदद , थाना प्रभारी रामराघव सिह ने ग्रामीणों के साथ घंटो प्रयास के बाद आग पर पाया काबू ! इसी तरह सुल्तानपुर हलियापुर थानाक्षेत्र में उसकामऊ गांव में आग लग जाने से मों इश्हाक ,रज्ज्ब अली ,अनवर अली, रशीद खालीक ,सौम्दत ,जमुना ,श्यामपाल सहित लगभग 25 घर जल कर खाक हो गये ग्रामीणों के बताने के अनुसार फायर ब्रिगेड आग बुझ जाने के बाद लगभग 5घंटे बाद पहुँचा लाखों के नुक्सान का अनुमान लगाया जा रहा है !
