समायोजन की मांग को लेकर दूसरे दिन भी लक्ष्मण मेला मैदान में धरना जारी रहा
लखनऊ ! असमायोजित शिक्षामित्रों द्वारा समायोजन की मांग को लेकर दूसरे दिन भी लक्ष्मण मेला मैदान में धरना जारी रहा प्रदेश के विभिन्न जनपदों से यहाँ पहुंचें असमायोजित शिक्षामित्रों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश है की बड़ी संख्या में यहाँ दूर दूर जिलों से छोटे छोटे बच्चों को गोद में लेकर आयीं शिक्षामित्रों की परेशानी प्रशासन को नहीं दिख रही है न ही अभी तक सरकार द्वारा कोई ऐसा आश्वाशन ही मिला है की शिक्षा मित्रों को कुछ राहत मिल सके असमायोजित शिक्षामित्रों ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जल्द से जल्द प्रदेश के बकाया 14 हजार शिक्षामित्रों का समायोजन करें। उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों पर लगी रोक लगा पहले की स्थिति को बहाल कर दिया है तथा समायोजन के बाद मिलने वाला मानदेय मिलने भी असमायोजित शिक्षामित्रों को मिलने लगा है तो सरकार प्रदेश के बकाया शिक्षामित्रों का समायोजन करने में हीलाहवाली क्यों कर रही है यहाँ हजारों की शंख्या में एकत्रित असमायोजित शिक्षामित्रों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा की सरकार ने शिक्षामित्रों से वादा किया था कि सभी शिक्षामित्रों का समायोजन शीघ्र कर दिया जायेगा लेकिन अब तक बचे हजारों असमायोजित शिक्षामित्रों के समायोजन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी है। सरकार के रवैये से आक्रोशित असमायोजित शिक्षामित्रों ने समायोजन से वंचित शिक्षामित्रों के समायोजन किये जाने व बड़ी संख्या में आत्म्दाह कर चुके शिक्षामित्रों के मृतक आश्रितों को सरकारी सेवा में लिए जाने की मांग भी प्रमुखता से की !
आदर्श शिक्षा सहायक वेलफेयर एसोसिएशन के नेत्रत्व में चल रहे धरने का आज दूसरा दिन था प्रदेश के विभिन्न जनपदों से हज़ारों की संख्या में प्रदर्शनकारी लक्ष्मण मेला स्थल पर एकत्र हैं । सरकार विरोधी नारेबाजी कर प्रदर्शनकारियों ने यह भी चेतावनी दी है की अगर सरकार असमायोजित शिक्षामित्रों के समायोजन का लिखित आश्वासन नहीं देगी तो धरना जारी रखा जाएगा तथा असमायोजित शिक्षामित्र आन्दोलन छेड़ने को बाध्य होंगें !
