जगदीशपुर थाना क्षेत्र रानीगंज चौराहे पर अनियंत्रित ट्रक ने साईकिल सवार किशोर को कुचला,हालत गम्भीर,ट्रामा सेंटर रिफर,ट्रक पुलिस के कब्जे में।
तहसील दिवस में कुल 127 सिकायतें आई
तहसील मुसाफिरखाना में आयोजित तहसील दिवस में कुल 127 शिकायतें आई जिसमें एक का निस्तारण किया गया तहसील दिवस प्रभारी चन्द्रकांत पाण्डेय जिलाधिकारी अमेंठी ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि तहसील दिवस में आई शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर करें ।
जमानत ख़ारिज
अमेठी ,जामो थाना अन्तर्गत ग्राम गौरा पूर्व मंत्री जंगबहादुर सिंह के हत्या की साजिश रचने वाले सरगना नीरज सिंह, व उमेश सिंह उर्फ़ सनी(ठाकुर रामकापुरवा मजरे रामपुर)थाना पीपरपुर की जमानत स्पेशल जज गैंगस्टर एक्ट अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा ख़ारिज,पूर्व मंत्री के बेटे दद्दन सिंह की हत्या में गवाहों को जान से मारने के लिए दोनों ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर ली थी सुपारी,जामो थाने की पुलिस ने बीते 25 दिसम्बर को सभी आरोपियों को असलहो के साथ किया था गिरफ्तार,इसी घटना के 9 दिन बाद 4 जनवरी को जामो थानाध्यक्ष ने दोनों आरोपियों की अपराध जगत में बढ़ती गतिविधियों के चलते दर्ज कराया था गैंगस्टर का मुकदमा,पीपरपुर क्षेत्र में हुए संदीप यादव हत्याकांड,प्रधान दशरथ पर हमला व गैंगस्टर समेत अन्य अपराधो में है उमेश सिंह आरोपी!