उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी का चालक सिग्नल नहीं मिलने के कारण ट्रेन में ही सो गया। करीब आधे घंटे बाद सिग्नल देने के बाद भी जब चालक ने मालगाड़ी को आगे नहीं बढ़ाया तो स्टेशन अधीक्षक ने पोर्टर को चालक के पास भेज कर ट्रेन को रवाना कराया। इस दौरान पीछे से आ रही ट्रेन भी सिग्नल नहीं मिलने के कारण रोकी गई।
किसलिए रुकी मालगाड़ी?
कल दोपहर करीब दो बजे लखनऊ से कानपुर सेंट्रल स्टेशन की ओर जाने वाली मालगाड़ी गंगाघाट रेलवे स्टेशन पहुंची थी। मालगाड़ी वहां रुकी लेकिन जब सिग्नल मिलने पर स्टेशन अधीक्षक ने वॉकी-टॉकी पर चालक से संपर्क करना चाहा पर उसने कोई जवाब नहीं दिया। इस पर स्टेशन अधीक्षक ने पोर्टर को भेजा। पोर्टर ने सो रहे चालक को जगाकर ट्रेन को रवाना कराया। इस दौरान सरैया रेलवे क्रासिंग की ओर से आ रही मालगाड़ी को भी 10 मिनट सिग्नल न मिलने के कारण रोकना पड़ा।
गलत अफवाएं
रेलवे सूत्रों ने बताया की अन्य भी ट्रेनों के आवागमन में बाधाएं हुई हैं। वहीं पूरे मामले में गंगाघाट स्टेशन अधीक्षक छोटे लाल से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर इस प्रकार का कोई मामला नहीं हुआ है और न ही कोई चालक सोया था। खबर में जब और अत्यधिक जानकारियां की गईं तो पूछने पर बताया कि मेरा ट्रेन चालक के वॉकी-टॉकी से कोई संपर्क नहीं होता है। हमारा कार्य सिग्नल देना है न की वॉकी-टॉकी पर बात करना। अगर इस तरह की अफवाएं कोई फैला रहा है तो गलत है।
