लखनऊ. आईएएस वीक में रविवार को खेला गया सीएम और आईएएस इलेवन के बीच क्रिकेट मैच का रोमांच इंडिया-पाकिस्तान मैच से कम नहीं है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएम-11 ने 127 रन बनाए हैं जिसमें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 50 रन बनाए हैं। इस रोमांचक मैच में सीएम11 ने IAS11 को 1 रन से मात दे दी। IAS11 के सामने 128 रन का लक्ष्य था, लेकिन वे इस लक्ष्य को पूरा करने में असफल रहे। इस दौरान IAS11 ने कुल 126 रन बनाए।
बता दें कि सपा सरकार बनने के बाद से ही यूपी में आईएएस वीक की शुरुआत हुई थी। साथ ही शुरू हुआ आईएएस अफसरों और सरकार के बीच मैत्री पूर्ण क्रिकेट मैच का सिलसिला। पिछले दो सालों से यह मैच यूपीएसआईडीसी ऑर्गनाइज करा रहा है।
